Site icon 24 News Update

जिला कलेक्टर शेखावत रहे बनेडा व फुलियाकला उपखंड के दौरे पर

Advertisements

ज़िला कलेक्टर ने उपरेड़ा , रायला एवं कोठिया में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण , पीएचसी में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का लिया फीडबैक

शाहपुरा , 09 अक्टूबर । जिलेवासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरिजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को उपरेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने अस्पताल में ओपीडी, चिकित्सकों की उपलब्धता, अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।
इस दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत ने उपरेड़ा पीएचसी में एक पेड़ भी लगाया | ज़िला कलेक्टर शेखावत उपरेड़ा पीएचसी के पश्चात रायला पीएचसी पहुँचे जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में व्यस्थित स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिये तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा मरिजो से हालचाल पूछ कर स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रतिक्रिया ली |
निरीक्षण के क्रम में ज़िला कलेक्टर शेखावत कोठिया स्थित पीएचसी पहुँचे जहां उन्होंने दवाओं की उपलब्धता सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए मरिजो से दिये जा रहे ट्रीटमेंट का फीडबैक लिया |जिला कलेक्टर शेखावत द्वारा समय समय पर ज़िले की विभिन्न सीएचसी पीएचसी का निरीक्षण बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाये रखने के लिये किया जा रहा है |

Exit mobile version