Site icon 24 News Update

औचक जांच में चौंक गई टीम-12वीं का छात्र चढ़ा रहा था महिला को ड्रिप, क्लिनिक सीज

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। बागपुरा में उपखंड अधिकारी झाड़ोल की ओर से अवैध रूप से संचालित क्लिनिक का आज निरीक्षण किया गया तो चांकाने वाली बात सामने आई। क्लिनिक पर एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र ड्रिप महिला को चढ़ा रहा था। वो टीम को देख कर सकपका गया व ड्रिप को हटा दिया। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की तो कई चौंकाने वाली बातें मिलीं। यहां पर स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा था। सेक्टर प्रभारी डॉक्टर विकास बामनिया ने बताया कि मौके पर निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की दवाइयां भी मिलीं। मांगने पर भी संचालन का सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोज की भी कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। बुलाने पर भी संचालक मौके पर नहीं आया व फोन बंद मिला। इसके बाद इस क्लिनिक को सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस क्लिनिक का नाम अनंता नर्सिंग होम केयर है। डाक्टर विकास बामनिया ने बताया कि नोटिस जारी किया है तथा सीज की कार्रवाई करने के बाद सीलचिट किया गया है। निर्देशानुसार व नियमानुसार नोटिस जारी किया है व सात दिन का समय जवाब के लिए दिया गया है। संचालन मलिक शंकर लाल दामा मौक़े नहीं पाए गए जबकि महिला मरीज़ का इलाज किया जा रहा था। मौक़े पर कई प्रकार की दवाई साथ ही अनियमितता पाई गई हैं। आपको बता दें कि बायो मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल सही नहीं होना खतरनाक है। इसके लिए बकायदा एजेंसी तय की गई है जिससे सभी अस्पतालों को तय दरें देकर बायो वेस्ट का डिस्पोजल करवाना पड़ता है। ऐसे ही खुले में नहीं फेंक सकते।

Exit mobile version