Site icon 24 News Update

ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने के झूठे मैसेज दिखाने वाले शातिर गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के भूंगड़ा कस्बे में किराना की दुकानों पर सामान खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा हैं। इन ठगों ने कस्बे की दुकानों पर ठगी का नायाब तरीका निकाला। इनमें से एक युवक इकबाल मोहम्मद की दुकान पर सामान लेने आया और उसने 5150 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करना बताते हुए निकल गया। इसक बाद वह सुनील कलाल की किराना शॉप पर गया और 7150 रुपए का सामान खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहते हुए चला गया। दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई। जब यही ठग बुधवार शाम को जयेश कलाल की दुकान पर सामान लेने आए और रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही तो दुकानदार ने तुरंत चेक किया। ऑनलाइन ट्रांसफर हुए नहीं होने पर ठगी के शिकार दुकानदार ने ठग को पहचान लिया। उसने तुरंत युवकों को पकड़ने की कोशिश की। इनमें से एक युवक वहीं पर दबोच लिया गया। दो साथी मौके से भाग गए। हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस को इस वाकये की सूचना दी गई तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को खाटू श्याम मंदिर के पास से पकड़ लिया। भूंगड़ा थाना व हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस ने ठीकरिया निवासी राहुल पुत्र देवीलाल बंजारा, भवानपुरा निवासी अर्पित पुत्र कांतिलाल गरासिया, गारिया निवासी विश्वास पुत्र पुनिया को गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक एएसआई विवेकभानसिंह ने बताया कि पूछताछ की जा रही है और भी ठगी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Exit mobile version