Site icon 24 News Update

ईमित्र संचालक के खाते में जमा कराए 11 लाख: तीन साइबर ठग गिरफ्तार, लग्जरी कार समेत 34 एटीएम और मोबाइल जब्त

Advertisements

डूंगरपुर, 24 न्यूज अपडेट – ऑनलाइन ठगी के मामले में डूंगरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ठगी की राशि एक ईमित्र संचालक के खाते में ट्रांसफर करवाई थी।

गिरफ्तारी और जब्त सामान:

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से –
✅ एक लग्जरी कार
34 एटीएम कार्ड
12 सिम कार्ड
6 मोबाइल फोन
चार चेकबुक और चार बैंक पासबुक
विदेशी परफ्यूम, घड़ियां और हुक्के जब्त किए हैं।

शिकायत और जांच का सिलसिला

साइबर थाना अधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को बिलड़ी गांव निवासी अनिल कलाल ने अपने चचेरे भाई भावेश कलाल, और उसके साथी कुलदीप कलाल व प्रदीप कलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार, भावेश कलाल ने लोन के नाम पर 11 लाख रुपए अनिल के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद बैंक ने अनिल का खाता फ्रीज कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन वे फरार थे। प्रदीप कलाल ने हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले रखा था।

मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी

गुप्त सूचना के आधार पर डूंगरपुर निवासी भावेश कलाल और उसके साथी विजेश कलाल व दीक्षित कलाल को गिरफ्तार किया गया।

ऑनलाइन ठगी के कई मामले जुड़े

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पूरे देश में डिजिटल अरेस्ट, ई-ट्रेडिंग, ऑनलाइन जॉब और साइबर बुलिंग के नाम पर कई लोगों से ठगी की।

फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

Exit mobile version