कविता पारख
24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा। तीन दोस्तो की याद में रविवार को विशाल स्वेच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। एबीवीपी के तीन स्टूडेंट विकास, राहुल, और रमेष रात में कॉलेज इलेक्षन के दौरान पोस्टर लगा रहे थे ।कि इस दौरान सडक हादसे में तीनों की मौत हो गई। जिसके बाद हर साल उनके दोस्तो की पुण्यतिथि पर परिवारजनों सहित रक्तदान षिविर लगाते है। विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में ऐतिहासिक 628 यूनिट रक्तदान हुआ है।
सुबह 8.30 बजे से षाम को 5.30 बजे षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 638 यूनिट तीन दोस्त की याद में परिवाजन सहित मित्रगणों ने रक्तदान किया हे। इस रक्तदान षिविर में प्रतापगढ , उदयपुर, अजमेर, के साथ-साथ पडोसी राज्य मध्य प्रदेष के नीमच जिले सहित चितौडगढ जिले के निकुम्भ, बडीसादडी, कपासन, डुगला, भदेसर, गंगरार, के युवा रक्तदाता रक्तदान के लिए उमड पडे।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी में साल 2020 में इस रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया गया। हर साल लगाए गए इस विशाल रक्तदान शिविर में साल 2019 में 602 यूनिट, साल 2021 में 606 यूनिट और 2022 में 667 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। गत वर्ष 2023 में 751 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में तीन दोस्तों को परिवार जन, जनप्रतिनिधि, दोस्तों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान तीन दोस्तो के मित्रों ने परिवार के साथ रक्तदान किया। पूर्व विधायक अषोक नवलखा ,भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया साथ ही परिवारजन भी उपस्थित रहे। केम्प के दौरान रक्त संग्रहण के लिए सांवलिया ब्लड बैंक चितौडगढ, एमबी हॉस्पिटल उदयपुर, सरल ब्लड बैंक उदयपुर, पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर, एसएमएस ब्लड बैंक जयपुर, की टीमों ने अपने रक्तदान संग्रहित किया।
वीआरआर मित्र मंडल व एबीवीपी ।ठटच् परिवार द्वारा आयोजित विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में ऐतिहासिक 628 यूनिट रक्तदान होने पर आप सभी रक्तवीरों,शुभचिंतकों , स्वयंसेवी संस्थाओं ,सामाजिक संगठनों , गणमान्य नागरिकों व युवा साथियो का हार्दिक आभार जताया है। आपका साथ व सहयोग हमेशा बना रहे।

