Site icon 24 News Update

एसयूवी को ट्रोले ने रौंदा, आरपीएस की मौत, महिला डीएसपी घायल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट,कोटा। कोटा में आज सुबह करीब 7.30 बजे धनेश्वर के पास हुए सड़क हादसे में राजस्थान पुलिस सेवा आरपीएस के एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। एसयूवी में सवार एक अन्य महिला अधिकारी गंभीर घायल हो गई। मृतक राजेंद्र गुर्जर और अंजली बैचमेट हैं। बताया गया कि वाहन में आरपीएस राजेंद्र गुर्जर (29) और बेगूं (चित्तौड़गढ़) डीएसपी अंजलि सिंह सवार थे। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया गया कि दोनों अधिकारी कोटा की ओर से आ रहे थे। धनेश्वर के पास ट्रॉले ने कार को बुरी तरह रौंद दिया। आरपीएस राजेंद्र गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। मूलतः सीकर के गोविंदपुरा के गुर्जर कोटा आरएसी सेकेंड बटालियन में पोस्टेड थे जिन्होंने 15 दिन पहले ही अपनी पहली ज्वाइनिंग दी थी। इससे पहले वे प्रोबेशन में झालवाड रहे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई। कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़, एसपी अमृता दुहन सहित पुलिस प्रशासन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिवारजनों को ढांढस बंधाया। बताया गया कि राजेंद्र गुर्जर बेगूं गए हुए थे। उन्हें वापसी में छोड़ने के लिए बेगूं डिप्टी अंजलि सिंह बस स्टॉप तक गई मगर बस नहीं मिलने पर वह उन्हें छोड़ने कोटा की तरफ जा रही थीं। इस दौरान हादसा हो गया। अंजलि ने भी 15 दिन पहले ही ज्वाइनिंग दी है। इससे पहले अटरु (बारां) की निवासी अंजलि बस्सी (चित्तौड़गढ़) में थानाधिकारी रह चुकी हैं। अंजलि के परिजन कोटा में रहते हैं।

Exit mobile version