Site icon 24 News Update

एसकोर्ट सर्विस के नाम पर ठगने वाले 2 युवक गिरफ्तार

Advertisements


24 न्यूज़ अपडेट सलुम्बर। सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है वहीं एक बालअपचारि को डिटेन किया है। तीनो साईबर अपराधियों द्वारा एस्कोर्ट सर्विस के नाम से आनलाईन आईडी बनाकर लडकीयो के फोटो डालकर लडकीया उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगो से ओनलाईन रूपये प्राप्त कर धोखाधडी का काम करते थे। सलूंबर पुलिस ने पहली कार्रवाई डगार गांव में की जहां पर भावेश पटेल पिता वाल जी पटेल को गिरफ्तार किया है । आरोपी भावेश का मोबाईल चेक किया गया तो इंस्टाग्राम आईडी के कुल 9 अकाउंट के नाम व व्हाट्सएप नम्बर के दो अलग अलग नम्बर पर चैट पाई गई । वही पुलिस ने दूसरी कार्रवाई डगार गांव में करते हुए गौतम पिता गोवना पटेल को गिरफ्तार किया है । आरोपी गौतम दो दिन पहले ही अहमदाबाद से आया था । इसके द्वारा भी ऑनलाइन लड़कियों के फोटो डालकर लोगों से ऑनलाइन रुपए की ठगी की जा रही थी । साथ ही पुलिस ने तीसरी कार्रवाई करते हुए लोकेशन के आधार पर ईण्टाली खेडा अस्पताल के पीछे पहुंची। जहां सुनसान जगह पर बैठे एक लड़के को देखा जो अपने हाथ में मोबाईल लिये चला रहा था। जिस पर टीम द्वारा उक्त युवक का मोबाईल चेक किया तो मोबाईल की गेलेरी में मॉडल लडकीयो के फोटो मिले इस युवक द्वारा भी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी की जा रही थी । पुलिस ने मौके से किकोडिया गांव के बालअपचारि को डिटेल किया ।

Exit mobile version