Site icon 24 News Update

एस्कोर्ट सर्विस के नाम से लोगो के साथ धोखाधडी करने मे मामले मे नरेन्द्र पटेल गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूम्बर. सलूम्बर जिले की डीएटी टीम ने एस्कोर्ट सर्विस के नाम से लोगो के साथ धोखाधडी करने मे मामले मे 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजेश यादव ने बताया कि थाना अधिकारी मनीष खोईवाल जिले की डीएसटी टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि नरेन्द्र पटेल पिता मोडजी पटेल उम्र 23 साल निवासी ईन्टाली खेडा थाना झल्लारा जो अपने मोबाईल पर ऑनलाईन ईन्स्टाग्राम व टेलिग्राम के माध्यम से लडकियो की फोटो डालकर विज्ञापन देकर ग्राहक फंसाता है और ग्राहको से रकम अपने खाते में डलवाता है। मामले में अभियुक्त लाभ कमा कर ग्राहको को नुकसान पहुंचाता है। नरेन्द्र पटेल द्वारा अपने मोबाईल से इंस्टाग्राम आईडी पर लडकियो के फोटो विज्ञापन डालता है।उसके बाद नरेन्द्र द्वारा डाला गया फोटो विज्ञापन को देखकर ग्राहक झांसे में आकर सौदेबाजी करते है। जिससे रूपये का आनलाईन ट्रान्जेक्शन कराता है जो पैसे नरेन्द्र के खाते में आनलाईन आ जाते है। विज्ञापन मे जिन लडकियो की फोटो उपलब्ध करायी जाती है वे असल मे उपलब्ध नही होती है। मात्र फोटो का झांसा देकर ग्राहक फसा कर रूपये एठता है । एसपी राजेश यादव ने बताया कि ग्राहक शर्म के मारे कोई कानूनी कार्यवाही नही करवाते है। इस प्रकार यह ग्राहको की मजबूरी का फायदा उठा कर बडी रकम ऐंठ लेता है। नरेन्द्र पटेल के बारे में मुखबीर से जानकारी हासिल की तो बताया कि नरेन्द्र पटेल अभी दुदर धारोद बाईपास रोड की तरफ चौराहे के पास बैठकर अपने मोबाईल पर ईस्टाग्राम व टेलिग्राम के माध्यम से लडकीयो की फोटो डालकर विज्ञापन देकर ग्राहक फंसाने का कार्य करता मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से टीम द्वारा डिएसटी के राकेश व‌ कैलाश को बोगस ग्राहक बनाकर उनके मोबाईल नम्बर से नरेन्द्र पटेल के मोबाईल के ईस्टाग्राम आईडी के माध्यम से सम्पर्क करवाया गया तो नरेन्द्र पटेल ने चेटिंग के जरिये रेट लिस्ट भेजी एवं बुकिग हेतु चेटिग की इस आधार पर नरेन्द्र पटेल द्वारा इस्टाग्राम के माध्यम से लडकीयो की फोटो डालकर विज्ञापन देकर ग्राहक फंसाने का कार्य करना मुखबीर सूचना अनुसार सही पाया गया । नरेन्द्र पटेल के मोबाईल में पायी गई व नरेन्द्र पटेल के फोन की गैलेरी मै चैक किया तो फोन मे लडकी के अलग अलग फोटो पाये गये जो ग्राहको झांसा देकर रूपये प्राप्त करना भी मिला। इस प्रकार श्री नरेन्द्र पटेल अपने मोबाईल से फर्जी इस्टाग्राम आईडी व टेलिग्राम आईडी की मदद से भिन्न भिन्न व्यक्तियो से चेटिंग कर लडकीयो की फोटो भेज कर झांसा देना पाया गया। प्रकरण में और खुलासे होने की संभावना है। इस कारवाई में डिएसटी के राकेश, कैलाश व सलूंबर थाने के निलेश व प्रवीण सिंह की अहम भूमिका रही

Exit mobile version