- आठवां वचन बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का लेंगे: आकाश बागडी
24 न्यूज़ अपडेट उदयपूर। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से अक्षय तृतीया के अवसर पर सर्व समाज के निर्ध्रन व जरुरतमंद जोडो का सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। इसके लिए 11 जोडो का रजिस्टेशन हो चुका है ओर यह प्रक्रिया अभी जारी है। यह सामूहिक विवाह भी दहेज मुक्त होगा और जोडे आठवें वचन के रुप में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संकल्प लेंगे।
जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि 2 फरवरी को खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से 27 जोडो का सामूहिक विवाह सफलता पूर्वक करवाने के बाद अब सर्व समाज के सामूहिक विवाह का जिम्मा हाथ में लिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्व समाज के इस सामूहिक में ऐसे जोडे तय किए जा रहे हैं जो वाकई में जरुरतमंद है और विवाह भी उनके लिए एक आर्थिक भार की तरह बना हुआ है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों से ऐसे जोडे तय किए गए हैं।
बागडी ने बताया कि 21 जोडो का लक्ष्य रखा गया है जो जल्दी ही पूरा हो जाएगा। इससे ज्यादा जोडे होने पर संगठन की बैठक रखकर निर्णय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विवाह में किसी प्रकार की दहेज सामग्री न ली जाएगी और न दी जाएगी, क्योंकि संगठन दहेज मुक्त समाज बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संकल्प भी प्रत्येक जोडे द्वारा लिया जाएगा।
बागडी ने बताया कि जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में काम कर रहा है। संगठन 2 जरुरतमंदों को आर्थिक सहयोग कर चुका है। 11 बेटियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 500 से ज्यादा स्कूली बच्चों को शिक्षा किट का भी वितरण किया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.