24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 5 मार्च । : प्रदेश में इन दिनों पंचायतों के पुनर्गठन का कार्य प्रगति पर है, ऐसे में विभिन्न इलाकों में आवश्यकतानुसार नवीन ग्राम पंचायतों एवं प्रशासनिक इकाइयों के गठन की मांग आमजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के ऋषभदेव उपखण्ड के तहत ग्राम पंचायत कल्याणपुर एवं आसपास क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आमजन ने जिला कलेक्टर नमित मेहता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश मंत्री सहकारिता प्रकोष्ठ आदि से मुलाकात कर ऋषभदेव पंचायत समिति से पृथक कल्याणपुर नवीन पंचायत समिति गठित करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
समाजसेवी पन्नालाल मीणा ने बताया कि कल्याणपुर पंचायत समिति गठन हेतु प्रत्येक मापदंड पूर्ण हो रहा है साथ ही समय के साथ आबादी बढ़ने के चलते एवं प्रशासनिक इकाइयों की आमजन तक सुलभ पहुँच हेतु कल्याणपुर पंचायत समिति का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है तथा क्षेत्र की जनता हेतु लाभकारी होगा। मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता तथा भाजपा नेता एवं प्रदेश मंत्री सहकारिता प्रकोष्ठ प्रमोद सामर समेत सभी ने ज्ञापन एवं स्थानीय आमजन की भावनाओं के मद्देनजर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इससे पूर्व भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली एवं पूर्व अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान को भी ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान पूर्व सरपंच मंशाराम परमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवीलाल मीणा, ईश्वर लाल मीणा मण्डल अध्यक्ष,नाहर सिंह मीणा मण्डल महामंत्री, शंकर लाल सरपंच बरना आदि मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.