Site icon 24 News Update

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर । आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में गुरूवार को लसाडिया में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय एवं वीसी के माध्यम से जुड़े उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले प्रकरणों की जांच एवं उनके निस्तारण में कोई कमी न बरती जाए। आमजन की समस्याओं का निस्तारण कम एवं निर्धारित समय में होना चाहिए, साथ ही जिन प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके उनका निपटारा कर परिवादी को शीघ्र ही राहत पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एवं उपखण्ड स्तरीय स्तर की जनसुनवाई के प्रकरण जिला स्तरीय जनसुनवाई में न आएं। साथ ही सभी अधिकारी परिवादी की समस्याओं की गहराई में जाकर जांच एवं कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवादी को उसकी समस्याओं के संबंध में सकारात्मक एवं संतोषजनक उत्तर देना सुनिश्चित करे।
इस दौरान जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक परिवादी की समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुने। उन्होंने कहा कि जिले में पहल योजना के प्री कैंप और मुख्य कैंप से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ कर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित मामलों में विशेषकर नामान्तरण एवं गैर खातेदारी से खातेदारी वाले प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण करवाएं। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को आमजन की सामाजिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों की पुख्ता मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सीसी रोड़ एवं पट्टा बनवाने सहित विभिन्न प्रकार के प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से कई प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करवाते हुए अन्य शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
वही एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत ने सेमारी से वीसी के माध्यम से जुड़े और आमजन की परिवेदनाओ का निस्तारण किया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलैक्टर जसमीत सिंह संधू, एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विकास अधिकारी सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण एवं परिवादी उपस्थित रहे।

Exit mobile version