24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर एक मिनी बस बेकाबू होकर पलट गई, जिससे 8 लोग घायल हो गए। यह घटना भादसोड़ा क्षेत्र में हुई, जब बस उदयपुर से कोटा जा रही थी। बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। हादसे का कारण ड्राइवर की नशे में झपकी आना बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक, बस के ड्राइवर कोमल नशे में था और उसे बार-बार मना करने के बावजूद वह गाड़ी चलाने की जिद करता रहा। गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके कारण वह बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में घायल हुए लोगों में से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों में से 3 को गंभीर चोटें आईं और उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्तियों में निम्नलिखित लोग शामिल हैंः गुडा (4) पुत्री भारत शर्मा, सालीगराम पालीवाल (52) पुत्र हितेश पालीवाल, शालिग्राम (65) पुत्र राधाकिशन, संतोष (45) पत्नी अशोक पालीवाल, रेखा (55) पत्नी गोपाल, कौशल्या (65) पत्नी राज कुमार, शालिनी शर्मा (38) पत्नी भारत शर्मा, बानू (55) पत्नी दिनेश पालीवाल। हादसा होते ही राहगीरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से भादसोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया। घायलों का इलाज चल रहा है और 3 गंभीर घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादसे के कारण परिजनों में चिंता और गुस्सा फैल गया है, क्योंकि उन्होंने ड्राइवर को नशे की स्थिति में गाड़ी चलाने से मना किया था, फिर भी घटना हुई।
उदयपुर से रवाना हुई मिनी बस भादसोड़ा में पलटी, शादी में जा रहे एक ही परिवार के 8 लोग घायल, ड्राइवर नशे में था झपकी आ गई

Advertisements
