Site icon 24 News Update

उदयपुर संभाग और शहर के होटल व्यवसाईयों की मुख्य अग्निशमन अधिकारी से परिचर्चा, फायर एनओसी पड़ रही पुरानी व हैरिटेज होटल व्यवसाइयों पर भारी, नियमों व दरों में छूट की मांग

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। यूनाइटेड होटेलियर सोसाइटी, होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं होटल फेडरेशन आँफ़ राजस्थान के साझे में मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी से द बेलिटा होटल एण्ड स्पा में परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्नि शमन यंत्र लगाने में पुरानी व हैरिटेज महत्व की होटलों में आ रही परेशानी का मुद्दा छाया रहा। एसोसिएशन की ओर से बताया कि इसमें कम से कम 10 से 12 लाख का खर्चा है। हर एक फ्लोर पर हाइड्रेंट और स्प्रिंक्लर आदि लगाने का अनुमानित खर्चा 10 से 12 लाख का है। इससे हैरिटेज लुक भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इनके लिए नए नियमों में और अधिक प्रावधान किए जाएं व मौजूदा प्रावधानों में छूट दी जाए। सीएफओ का स्वागत यूबी श्रीवास्तव अध्यक्ष यूनाइटेड होटेलियर सोसायटी द्वारा किया गया। परिचर्चा में सीएफओ ने बताया कि अग्नि कितने प्रकार की होती है और वह कैसे नियंत्रित की जाती है। उन्होंने अग्निशमन के प्रति जागरूकता के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि किस प्रकार की होटलों में कौन-कौन से उपकरण नियम एवं शुल्क निर्धारण है। साथ ही उन्होंने पुरानी एवं हेरिटेज होटलों में भी उपकरण लगाने की समस्त जानकारी उपलब्ध कराई। उपकरण लगाते समय गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि होटलों की अनुज्ञा नवीनीकरण की अवधि एक साल की होगी। होटल व्यवसाईयों द्वारा किए प्रश्नों के भी जवाब भी दिए व उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आपको यदि इस बारे में कोई समस्या आती है तो सीधे मुझसे आकर मिल सकते हैं एवं अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। एसोसिएशन की ओर से नए नियमों के तहत ली जा रही दरों व सेस को लेकर भी सवाल उठाए गए व इसमें भी शिथिलीकरण की मांग रखी गई। परिचर्चा में शहर एवं उदयपुर संभाग से आए हुए होटल व्यवसाईयों ने भाग लिया। श्री सुभाष राणावत अध्यक्ष होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान द्वारा परिचर्चा में पधारे सीएफओ एंव होटल व्यवसाईयों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह जानकारी राकेश चौधरी, सचिव- होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान, अध्यक्ष (उदयपुर संभाग)- होटल फेडरेशन आफ़ राजस्थान ने दी।

Exit mobile version