24 न्यूज अपडेट उदयपुर। हैरिटज होटलों में अग्नि सुरक्षा को लेकर इन दिनों चर्चा हो रही है कि पुराने व हैरिटेज लुक को कायम रखते हुए आखिर कैसे अग्निशमन यंत्रों को लगाया जाए और सरकारी नियमों का भी पालन किया जाए। निगम की ओर से फायर फाइटिंग सिस्टम के नोटिस मिलने के बाद से यह असमंजस बना हुआ है कि पुराने हैरिटेज लुक की होटलों आदि में यदि इस नियम के अनुसार अग्निशामक यंत्रों का जाल बिछाया गया तो उनका लुक बिगड़ जाएगा। नियमों की पालना भी हो जाए और हैरिटेज लुक भी बचा रह जाए, कुछ ऐसे ही साझा प्रयासों पर जोर दिया जा रहा है व इस पहल में आगे आई है यूनाइटेड होटेलियर सोसाइटी, होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान। इस संस्थान की ओर से मुख्य अग्निशमन अधिकारी (उदयपुर संभाग) से होटल व्यवसाईयों की परिचर्चा 15 जुलाई सोमवार को होगी। बताया गया कि होटल व्यवसाईयों को फायर एनओसी के लिए नगर निगम उदयपुर की ओर से नोटिस प्राप्त हो रहे हैं। इस पर पिछले दिनों मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी को इस संबंध में आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि सभी होटल व्यवसाईयों की एक परिचर्चा का आयोजन किया जाए। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव तथा अध्यक्ष(उदयपुर संभाग)- होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान राकेश चौधरी ने बताया कि परिचर्चा के माध्यम से अधिकारियों द्वारा होटल व्यवसाईयों को नगर निगम उदयपुर से प्राप्त फायर एनओसी नोटिस पर चर्चा कर विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी एंव नई/पुरानी/हेरिटेज होटलों में किन-किन उपकरणों लगाने साथ ही अग्नि सुरक्षा जागरूकता के संबंध में भी बताया जाएगा।
यूनाइटेड होटेलियर सोसाइटी, होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के साझे में फायर एनओसी पर महत्वपूर्ण परिचर्चा 15 को, हैरिटेज होटलों को फायर एनओसी के नोटिस सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

Advertisements
