Site icon 24 News Update

फायर एनओसी व नियमावली पर होटल एसोसिएशन के साथ चीफ फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी से की चर्चा, चौधरी ने कहा, नियम सरकारी स्तर पर ही बदलेंगे

Advertisements


उदयपुर। होटल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया आज होटल एसोसिएशन के द्वारा फायर एनओसी एवं संबंधित नियमावली पर फायर ऑफिसर बाबूलाल जी चौधरी द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया। फायर संबंधी विभिन्न जानकारी प्रदान की गई। अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही मनीष गलुनडिया अंबालाल बोहरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत सचिव उषा शर्मा द्वारा फायर ऑफिसर का स्वागत किया गया ।
चीफ फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी ने फायर एनओसी एवं संबंधित नियमावली के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा फायर संबंधी नियम राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए जाते हैं राज्य सरकार के स्तर पर ही संशोधन किए जा सकते हैं नियम आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं ।पूर्व के जमाने में अग्नि के इतने ख़तरे नहीं होते थे वर्तमान में देशभर में कई अग्निकांड हुए हैं जिनको देखते हुए सरकार द्वारा नियम बनाए जाते हैं। नियमों में नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। आग लगने पर कोई भी भवन बर्बाद हो जाता है एवं जनहानि भी हो जाती है।
बाबूलाल चौधरी ने कहा फायर केमिकल का रिएक्शन होता है तीन एलिमेंट्स के मिलने से फायर हो जाती है आग बुझाते समय एलिमेंट को रिमूव किया जाता है जिससे फायर बंद हो जाती है। फायर चार प्रकार की होती है साधारण फायर, लिक्विड फायर ,डॉमेस्टिक सिलेंडर फायर एवं मेटल फायर । सभी के बुझाने के अलग-अलग तरीके हैं उन तरीकों से ही आग को बुझाया जाता है। बाबूलाल जी ने कहा हमें सिलेंडर के साथ लगने वाली रेगुलेटर नली को नियमित अंतराल पर चेंज करना चाहिए, रसोई में चिमनियों को व्यवस्थित तरीके से साफ करना चाहिए एवं सिलेंडर लीकेज होने पर प्रॉपर वेंटिलेशन करना चाहिए।
फायर संबंधी नियमों पर प्रकाश डालते हुए बाबूलाल जी ने कहा भवनों की ऊंचाई 15 मीटर से तक,15 मीटर से 30 मीटर तक एवं 30 मीटर से अधिक के विभिन्न श्रेणियां में फायर सिस्टम लगाने के भिन्न-भिन्न नियम है जिसे लगा कर फायर एनओसी प्राप्त की जा सकती है 
फायर नियम एनबीसी के तहत पूरे भारत में लागू होता है।
इस अवसर पर बाबूलाल जी द्वारा फायर सेंस के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी गई उन्होंने बताया फायर  सेंस वन टाइम चार्ज किया जाता है।
फायर  परिचर्चा के  अवसर पर अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह ने कारोही ने कहा पुरानी होटलों में फायर सिस्टम लगाने में कई प्रकार की समस्या आती है बहुत सारी हेरीटेज प्रॉपर्टी भी है  हम आपसे सहयोग की अपेक्षा रखते हैं फायर एनओसी के नियमों में कुछ ढील प्रदान करनी चाहिए एवं फायर एनओसी को 5 वर्ष के लिए दिया जाना चाहिए एवं फायर सेंस को और कम किया जाना चाहिए।
परिचर्चा में गोवर्धन टांक यशवर्धन राणावत नीरज मित्तल गौरव कोठारी सहित कई सदस्यों ने फायर संबंधीअपने प्रश्नों को रखा।
परिचर्चा के अवसर पर होटल एसोसिएशन उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सचिव उषा शर्मा कोषाध्यक्ष जोय सुवालका पूर्व अध्यक्ष अंबालाल बोहरा मनीष गलुनडिया भगवान वैष्णव महेंद्र सुवालका  धीरज दोषी वरिष्ठ सदस्य अजय सिंह बोहेड़ा  दिनेश चावत महावीर दोषी रतन टॉक योगेश चौधरी डॉ पृथ्वीराज चौहान तेजेंद्र सिंह रोबिन विकास पोरवाल सौनक वर्डिया मनदीप सिंह चौहान अजय सिंह कृष्णावत मुकेश माधवानी डॉ आकांक्षा गोयल सहित कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यशवर्धन राणावत एवं धन्यवाद  उषा शर्मा द्वारा दिया गया। राजेश अग्रवाल  वरिष्ठ उपाध्यक्ष होटल एसोसिएशन उदयपुर ने यह जानकारी दी।

Exit mobile version