उदयपुर। चित्तौड़गढ़ में गुरुवार तड़के करीब पांच बजे आधे घंटे तक हुई तेज बरसात ने नए साल की शुरुआत ठंडे तेवरों के साथ कर दी। बारिश के बाद शहर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सुबह से ही गलन बढ़ गई। चित्तौड़गढ़ की इस बारिश के साथ ही पूरे राजस्थान में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आया, जहां कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि और अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहा। उदयपुर में भी बादलों के बीच सुबह सूरज की लुकाछिपी का खेल चला मगर दोपहर में बादलों ने डेरा डाल दिया। धूप नहीं खिलने से ठंड का अहसास हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर संभाग सहित कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 26 मिमी बारिश बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में रिकॉर्ड की गई। बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में देर रात ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है और कड़ाके की सर्दी लौट आई है।
राजधानी जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई। कोटा, टोंक और आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम बारिश के साथ कोहरा छाया रहा, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। जोधपुर में सुबह धुंध के कारण दृश्यता कम रही, जिससे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं।
पूर्वी राजस्थान के अलवर और भरतपुर अंचल में लगातार घना कोहरा बना हुआ है। कई जगह विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट गई, जबकि जालोर जैसे जिलों में यह 10 मीटर से भी कम दर्ज की गई। पश्चिमी जिलों जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में भी सुबह-सुबह कोहरे की चादर छाई रही। दिन में धूप कमजोर रहने से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 1 जनवरी को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि शेष अधिकांश क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है। हालांकि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में घने से अतिघना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इस दौरान कई इलाकों में दृश्यता 100 मीटर से भी नीचे दर्ज की जा सकती है।
कोहरे और बादलों के प्रभाव से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना जताई गई है। वहीं 4 से 6 जनवरी के दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है।

