Site icon 24 News Update

जम्मूतवी–भगत की कोठी रेलसेवा अब नये नंबर से चलेगी, कई ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक बदलाव

Advertisements

24 News Update नई दिल्ली/उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और परिचालनात्मक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जम्मूतवी–भगत की कोठी–जम्मूतवी रेलसेवा को अब नए ट्रेन नंबर के साथ संचालित किया जाएगा। साथ ही इस ट्रेन सहित कुल 8 रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जो 24 अगस्त से 29 अगस्त 2025 के बीच लागू होगा।
🚆 नई गाड़ी संख्या और समय में बड़ा बदलाव
जम्मूतवी–भगत की कोठी रेलसेवा (वर्तमान संख्या 19226) को अब नए गाड़ी संख्या 14804 से चलाया जाएगा। यह ट्रेन 26 अगस्त 2025 से जम्मूतवी से रात 21.00 बजे के स्थान पर सुबह 08.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 20.30 बजे के स्थान पर सुबह 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
📍 अन्य रेलसेवाओं में आंशिक समय परिवर्तन इस प्रकार है:
गाड़ी संख्या 14722 – अबोहर–जोधपुर एक्सप्रेस (26 अगस्त 2025 से)
बीकानेर, देशनोक, नोखा, नागौर व मारवाड़ मूंडवा स्टेशनों पर नए समय अनुसार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22463 – दिल्ली सराय–बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (29 अगस्त 2025 से)
इस ट्रेन के नोखा और देशनोक स्टेशनों पर संचालन समय बदला गया है।
गाड़ी संख्या 15909 – डिब्रूगढ़–लालगढ़ एक्सप्रेस (24 अगस्त 2025 से)
सूरतगढ़, महाजन, लूनकरनसर और लालगढ़ स्टेशनों पर समय संशोधित किया गया है।
गाड़ी संख्या 22997 – झालावाड़ सिटी–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (27 अगस्त 2025 से)
यह ट्रेन बीकानेर, लालगढ़, लूनकरनसर और महाजन स्टेशनों पर बदले हुए समय से चलेगी।

गाड़ी संख्या 14888 – बाड़मेर–ऋषिकेश एक्सप्रेस (26 अगस्त 2025 से)
बठिंडा स्टेशन पर इस ट्रेन का नया आगमन समय 23:20 बजे और प्रस्थान समय 23:45 बजे रहेगा। पूर्व में यह आगमन 23:10 और प्रस्थान 23:35 था।

✅ यात्रियों के लिए सुझाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की अद्यतन समय सारणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या स्टेशन से प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Exit mobile version