Site icon 24 News Update

उदयपुर-प्रतापगढ़ बस हादसा : जानवर सामने आने से पलटी थी बस, 2 की मौत, 27 यात्री घायल, 7 लोग रेफर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में शनिवार दोपहर सीता माता अभयारण्य के करीब 1 बजे लोक परिवहन बस पलट गई जिसमें 2 यात्रियों की मौत हो गई, 27 यात्री घायल हो गए, 7 गंभीर हालत में रेफर किए गए हैं। जंगली जानवर अचानक सड़क पर आ जाने से बस को ब्रेक लगाया व बेकाबू होकर पलट गईं उदयपुर से प्रतापगढ़ जा रही बस धरियावद थाना इलाके के बांसी घाटे इलाके में पलटी। लोगों के अनुसार बस पलटी तो कुछ लोग नीचे दब गए। हादसे में उदयपुर के नयाखेरा थाना के काऊ मीना (20) पुत्र मालू मीना और प्रतापगढ़ जिले के पारेल थाना के रहने वाले जीवन बहादुर सिंह (55) पुत्र केशर सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। बस को जेसीबी और क्रेन की मदद से उठा कर किनारे पर लाया गया। लोगों नेघायल यात्रियों को बाहर निकला तथा उपचार कराया। बस का ड्राइवर बड़ी सादड़ी हॉस्पिटल में भर्ती है। कंडक्टर भी घायल है। धरियावद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमार बगड़िया ने बताया कि प्रशासन से हादसे की सूचना मिली थी। मेडिकल विभाग को अलर्ट किया गया। सभी स्टाफ को तुरंत हॉस्पिटल बुलाया। एंबुलेंस भेज कर 27 मरीजों को धरियावद हॉस्पिटल लाया गया। सभी का प्राथमिक उपचार किया। 7 मरीजों की हड्डियों में फ्रैक्टर थे। इनमें से कुछ ज्यादा इंजर्ड हैं। 20 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 7 मरीजों को रेफर कर दिया। इनमें से 5 को उदयपुर और 2 को प्रतापगढ़ भेजा गया है।
ये हुए हैं घायल- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बापूलाल (50) पुत्र हीरजी मांडकला, मुस्कान (19) पुत्री निस्तार अहमद, नाजिया (19) पुत्री निस्तार अहमद भिंडर, रुखसाना (54) पत्नी निस्तार अहमद निवासी भिंडर, सूरज (30) पुत्र पूनिया मीणा, रमेश पुत्र (14) लक्ष्मी चंद मीणा, देव (40) पुत्र भेरा मीणा, भंवर सिंह (71) पुत्र हुकुम सिंह, नानालाल (14) पुत्र केसुरम, केशु (15) पुत्र नाथूराम, नारायण (30) पुत्र कानूराम, पूंजी लाल (15) पुत्र राम, धमाल सिंह पुत्र राम सिंह, भीमराज पुत्र नथिया, धनराज पुत्र राम, मेघराज पुत्र लक्ष्य, देवीलाल पुत्र लक्ष्मण लाल मेघवाल, भक्ति पुत्र हरजिया, भुर्जी पुत्र भंवर मीणा

Exit mobile version