Site icon 24 News Update

उदयपुर के दिलीप सिंह चौहान भारतीय ड्रैगन बोट टीम के चीफ कोच नियुक्त

Advertisements


उदयपुर। भारतीय कायाकिंग कैनोइंग संघ अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय कैनो फेडरेशन की ओर से आयोजित चीन व फिलीपींस में होने वाली ड्रैगन बोट की (वल्र्डकप)  चीन (यीचान) में 23 से 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली अंतराष्ट्रीय ड्रेगन बॉट प्रतियोगिता  तथा 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक फिलीपींस में आयोजित होने ड्रैगन बॉट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने वाली दोनों भारतीय टीमो के लिए भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ ने उदयपुर के दिलीप सिंह चौहान को भारतीय ड्रैगन बोट टीम का चीफ कोच नियुक्त किया गया है। अंतराष्ट्रीय कैनो फेडरेशन के द्वारा चीन वह फिलिपिन्स मे आयोजित होने वाली तकनिकी कॉन्फ्रेंस मे भी ड्रैगन बोट व  कायाकिंग कैनोइंग खेल के विकास के मुद्दों पर भारतीय कायाकिंग कैनोइंग संघ की और से प्रतिनिधि के रूप दिलीप सिंह चौहान को मे नियुक्त किया गया है।
दिलीप सिंह चौहान राजस्थान में जलक्रीड़ा से संबंधित खेलो के जनक है तथा इनके मार्गदर्शन में राजस्थान के कई खिलाड़ी पूर्व में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर चुके है तथा कई खिलाडि़ राष्ट्रीय पदक विजेता है। भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशान्त कुशवाह ने बताया कि दिलीप सिंह चौहान पूर्व में भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में भारतीय टीम के चीफ कोच की भूमिका सफलतापूर्वक निभा चुके है तथा पूर्व में भी करीब 5 बार विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम पदक जीत चुकी है जो कि उदयपुर व राजस्थान के लिए गौरव की बात है।
दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि उक्त दोनों ड्रैगन बॉट की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में दुनिया भर से कई जानी मानी अंतरराष्ट्रीय टीमें आएगी जो पदक जीतने के लिए जी जान लगाएगी साथ ही श्री दिलीप सिंह जी चौहान ने बताया के भारतीय टीम का प्रैक्टिस कैम्प करीब 1 माह तक भोपाल, मध्यप्रदेश की लोवर लेक पर लगया गया था जिसमे सभी खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की हार्ड ट्रेनिंग दी गई है तथा कोचिंग कैम्प के पश्चात् चीन मे आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम मे कुल 40 खिलाडिय़ों का चयन उनकी शारीरिक क्षमता के आधार पर किया गया है वही फिलिपिन्स मे आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप मे 6 जूनियर महिला 86 जूनियर पुरुष 86 सीनियर महिला 86 सीनियर पुरुष 8 टीम में कुल 120 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है उनकी तैयारियों को देखते हुए वह आस्वस्त है कि अबकी बार दोनों टीमें चीन व फिलीपींस में आयोजित होने वाली ड्रैगन बॉट की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर भारत का परचम सम्पूर्ण विश्व मे लहराएगी।
दिलीप सिंह चौहान की इस उपलब्धि पर राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के सपूर्ण कार्यकारिणी कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा, राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई, उपाध्यक्ष चंद्र गुप्त सिंह चौहान, संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, राजस्थान ड्रैगन बोट चैयरमेन अजय अग्रवाल, सालालोम चैयरमेन नवल सिंह चुण्डावत,कैनो पोलो चैयरमेन वीरम देव सिंह कृष्णावत,चैयरमेन तुषार मेहता, राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग कोच निश्चय सिंह चौहान, तकिनीकी सलाहकार दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के सभी अधिकारियो  शुभकामनायें प्रेषित की है।

Exit mobile version