24 न्यूज अपडेट सलूंबर। उदयपुर अहमदाबाद हाईवे का एक वीडियो और एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि शनिवार रात को ऋषभदेव थाना सर्किल के कागदर के समीप जनपथ होटल के आगे वाले ब्रिज पर अहमदाबाद से श्रीनाथजी जा रहे बाइक सवारों के साथ मारपीट कर रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि बाइक पर आए बदमाश ने आगे बाइक लगाकर मारपीट करते हुए युवक से शराब के पैसे मांगे। वायरल वीडियो के संदेश में बताया जा रहा है कि पीड़ित ने जब वापस बाइक मोड़कर भगाने का प्रयास किया और आई हुई गुजराती कार से मदद मांगने के लिए रोका तो बदमाश भी पीछे-पीछे आ गए और मारपीट करने लगे। तकरीबन 2500 लूट कर फरार हो गए । पीड़ित वहां से ऋषभदेव अस्पताल पहुंचा जहां से पुलिस को सूचना दी । यह सारा घटनाक्रम पीड़ित की बाइक के अंदर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया । आपको बता दे इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है लेकिन वीडियो वायरल हो रहा है हम जांच कर रहे हैं । वही इन दोनों जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नकाबपोश बदमाशों द्वारा रात के समय और दिन के उजाले में बाइक सवार को रोक कर लूटपाट की वारदातें अधिक हो रही है । जिससे राहगीरों में डर का माहौल बना हुआ है । बदमाश रेसिंग बाइको से चाकू की नोक पर लूटपाट कर रहे हैं
उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर चल रहा है गुंडाराज, कहां सोई है पुलिस??? नकाबपोश युवकों का वीडियो वायरल, बाइक सवार के साथ लूटपाट और मारपीट

Advertisements
