हिंदी के प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा की जन्म जयंती भी मनाई रेलवे बोर्ड की व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना के विजेताओं को किया सम्मानित

24 News Update. उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर में बुधवार दिनांक 26.03.2025 को श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक उपरे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 68वीं बैठक आयोजित की गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही अवधि की हिंदी प्रगति की समीक्षा क्षेत्रीय स्तर पर की गई । बैठक के दौरान सभी समिति सदस्यों के साथ विभिन्न मदों में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के आंरभ में अध्यक्ष महोदय द्वारा हिंदी के प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा की जन्मी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उनके जीवन परिचय के साथ ही उनकी प्रसिद्ध कविता “मेरा मिटने का अधिकार” का वाचन किया गया।
सुश्री गीतिका पाण्डेय, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा केवल एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकता, संस्कृति और विचारों का पुल है। आज हिंदी का प्रभाव हमारे देश के अलावा वैश्विक स्तर पर भी महसूस किया जा रहा है, और इस परिवर्तन का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व का विषय है। हमें यह गर्व होना चाहिए कि हम एक ऐसे राष्ट्र का हिस्सा हैं, जहां हिंदी न केवल संवाद की भाषा है, बल्कि यह हमारी पहचान और सभ्यता का हिस्सा भी है।
महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा का प्रचार प्रसार करना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि एक महत्वपूर्ण अवसर भी है, जिससे हम अपनी राष्ट्रीय भाषा को सशक्त बना सकते हैं। हमें सदैव अपने कार्यक्षेत्र में हिंदी के प्रयोग को और अधिक बढ़ाने के लिए समर्पित भाव के साथ काम करना है।
महाप्रबंधक महोदय ने प्रधान कार्यालय स्तर पर प्रकाशित त्रैमासिक हिंदी ई- पत्रिका मरूधरा के 30वें अंक का विमोचन किया तथा कहा कि यह पत्रिका रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में आलेख, कविताएं आदि प्रकाशित करने का अवसर प्रदान करती है।
बैठक के दौरान सदस्य सचिव एवं राजभाषा अधिकारी ने बैठक की निर्धारित कार्यसूची पर मदवार चर्चा की । चर्चा के दौरान सरकारी कामकाज में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग करने पर बल दिया ।
बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड की व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना आधार वर्ष-2021 के 05 विजेताओं को महाप्रबंधक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । बैठक में राजभाषा विभाग द्वारा तैयार किए गए हिंदी ई-टूल्स संबंधी लघु विडियो का भी प्रदर्शन किया गया, साथ ही बैठक सदस्यों द्वारा राजभाषा का प्रयोग बढाने से संबंधित सुझाव दिए गए।
बैठक के अंत में उप मुख्य राजभाषा अधिकारी / मुख्यांलय द्वारा समिति सदस्यों को बैठक में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.