24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उचक्कों में कानून का खौफ लगता है पूरी तरह से खत्म हो गया है। पुलिस की ढिलाई से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कहीं पर्स उडाए जा रहे हैं तो कहीं पर सरेराह फोन और चेन चोरी हो रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली व गश्त व्यवस्था इससे सवालों के घेरे में आ गई है। वार्ड-64 में अशोक विहार में पेट्रोल पम्प के पीछे दो जने बाइक पर आए व बुजुर्ग महिला सुशीला त्रिपाठी पत्नी स्व.बृजमोहन त्रिपाठी निवासी हनुमान मंदिर की गली के गले से तीन तोले की चेन ले उड़े। महिला ने बताया कि उन्हें चित्तोड़गढ़ किसी कार्यक्रम में जाना था इसलिए ऑटो लेने के लिए वह बाहर आई थी कि अचानक दो युवक जिनका मुंह बंधा हुआ था, बाइक पर आए व पास आते ही चेन झपट कर सेंट ग्रिगोरियस की ओर भाग गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वे हतप्रभ रह गईं व चिल्लाई मगर तब तक दोनों भाग चुके थे। सुशीला त्रिपाठी ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की हैं। वे अपने निवास स्थान से बाहर जाने हेतु ओटो के लिए 100 फीट रोड़ उदय पट्रोल पम्प की तरफ पीछे की ओर जा रही थी व ट्रांसफार्मर इलेक्ट्रिक पोल के पास पहुंची ही थी कि गली नंबर 2 से अज्ञात दो बदमाश मोटर साईकिल से आय। वे अचानक पास आ गए और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे बदमाश व्यक्ति ने गले में पहनी हुई सोनी की चैन का झपट्टा मार कर छीन कर लेकर गए। चेन का वनज तीन तोला करीब है। इस बारे मेंं उन्होंने भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
उचक्कों में कानून का खौफ खत्म, अशोक विहार में सरेराह दो बाइक सवार ले उड़े 3 तोला सोने की चेन

Advertisements
