Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। आसोलिया की मादड़ी का खेड़ा से भीमल स्टेशन जाने वाली रोड पर स्थित मोटा कुआ के आसपास पैंथर का मूवमेंट देखा गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि श्री चामुंडा माता मंदिर स्थित आसपास सडक़ किनारे पिछले दिनों पैंथर का मूवमेंट देखा गया था। ग्रामीण और क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से एवं जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।

