24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. पीएम महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर में 21वीं सदी की शिक्षा और सूचना कौशल के तहत हुए कार्यक्रम में बच्चों ने आलोचनात्मक चिंतन विकसित करने के उद्देश्य से मुखौटे पहनकर रोल प्ले, कहानी व अभिनय के माध्यम से अपने कौशलों का प्रदर्शन किया! कार्यक्रम प्रभारी राधाकिशन पाराशर वरिष्ठ अध्यापक ने बताया कि इस गतिविधि में कहानी को प्रभावी बनाने के लिए कहानी के पात्रों और कथानक को रोचक बनाने के लिए इस प्रकार की गतिविधि से बच्चों में आलोचनात्मक चिंतन का विकास होता है साथ ही साथ माध्यमिक स्तर के बच्चों के चिंतन कौशल को बढ़ावा देने के लिए “क्या ऑनलाइन शिक्षा पारंपरिक शिक्षा से बेहतर है?” बिंदु पर वाद विवाद प्रतियोगिता करवा कर बच्चों में आलोचनात्मक चिंतन का विकास करवाने के लिए कार्यक्रम रखा गया इन प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती रसीला मीणा ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए बताया कि छोटे व बड़े बच्चों में आलोचनात्मक चिंतन विकसित होने से समस्या समाधान करने में उन्हें आसानी होती है इसलिए बच्चों में आलोचनात्मक चिंतन विकसित होना बहुत जरूरी है ! कार्यक्रम में भोपाल सिंह मीणा व्याख्याता ,अशोक चौधरी वरिष्ठ अध्यापक, सुमन सोनी व्याख्याता ,गोपाल लाल मीणा ,मीनू सोनी, अनीता शर्मा, नंदू देवी मीणा, धनराज मीणा आदि उपस्थित थे!
“आलोचनात्मक चिंतन विकसित करने के लिए छोटे बालकों मुखोटे पहनकर दिखाया कौशल”

Advertisements
