24 न्यूज अपडेट उदयपुर। स्कूल में चाकूबाजी के बाद एमबी अस्पताल में बच्चा देवराज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है तो दूसरी तरफ तीसरे दिन भी कोई उम्मीद की किरण नहीं देख परिजनों का गुस्सा आज सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने सुबह हंगामा किया। मां ने तो यहां तक कह दिया कि अब कोई उम्मीद नहीं रही। बच्चे को कल रात जब देखा, कोई हरकत नजर नहीं आई। उन्होंने प्रशासन पर गुमराह करने का आरोप लगाया। महिलाएं मुखर्जी चौक में धरने पर बैठी, यहां जयश्रीराम के नारे लगे। यहां समझाइश हुई जिसके बाद महिलाओं व परिचितों का हुजूम एमबी अस्पताल पहुंचा व बच्चे से मिलवाने की जिद करने लगा। यहां कलेक्टर व एसपी ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को संबोधित किया व कहा कि हम भरसक प्रयास कर रहे है। यह बच्चा देवराज मेरे भाई जैसा है। पॉजिटिव माइंडसेट रख कर दुआएं करें, डाक्टर अपना भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान ही भीड़ में एक महिला ने कलेक्टर से कह दिया कि बॉडी सौंप दीजिए जिस पर वे भड़क गए व कहा कि ये आप क्या कह रहे हैं। भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपमें से कौन ऐसा है जो बॉडी चाहता है?? कलेक्टर ने कहा कि डाक्टर भरपूर प्रयास कर रहे हैं, हम पल-पल पर नजर रख रहे हैं। एसपी ने कहा कि सुबह कुछ परिजन आवेश में आ गए थे, कुछ गलतफहमी हो गई थी। अब परिजनों को सभी डाक्टरों व अफसरें के नंबर दे दिए गए हैं वे जब चाहें फोन करके सूचना प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारियों के आश्वासन के बाद कुछ लोगों को आईसीयू में जाने दिया गया। इस बीच सूचना आई है कि पुलिस जांच में यह सामने आया कि चाकू चलाने वाले बच्चे ने यह खटके चाला चाकू पिछले दिनों कपासन में लगे दीवानाशाह उर्स मेले में 400 रुपए में खरीदा था। इस चाइनीज चाकू से वह अपने मोहल्ले में ही टशन के साथ किसी को डराना चाहता था। चाकू उसकी स्कूटी क डिक्की में रखा हुआ था। इंटरवेल में जब स्कूल के ही एक सहपाठी के साथ तनातनी हो गई तो उसने आवेश में आककर चाकू निकाल व वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। फिलहाल बच्चे को बाल सुधार गृह में भेजा गया है जबकि उसे पिता से पूछताछ जारी है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र 14 अगस्त को चाकू खरीद लाया था व स्कूटी की डिक्की में रख दिया। स्कूल में होमवर्क के लिए नोटबुक नहीं देने की बात पर सह पाठ से अनबन हो गईं लंच होते ही उसने देवराज पर स्कूटी में रखे चाकू से वार कर दिया। इस दौरान पिता के काम को लेकर कमेंट करने से गुस्सा और बढ़ गया। इससे पहले आरेपी ने देवराज पर कुर्सी फेंक दी थी। मामले में एसपी योगेश गोयल ने एक मीडिया समूह से बातचीत में इसकी पुष्टि की है कि आरेपी ने कुछ दिन पहले दीवानाशाह उर्स से 400 रुपए में ऑटोमैटिक चाकू खरीदा था।
आरोपी स्टूडेंट ने कपासन उर्स से 400 रूपए में खरीदा था खटके वाला चाकू

Advertisements
