Site icon 24 News Update

आयड़ में कब्रिस्तान के पास चला यूडीए की जेसीबी का पीला पंजा, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। चुनाव बीतते ही यूडीए एक बार फिर अतिक्रमण हटाने को लेकर अलर्ट हो गई है व लागातार कार्रवाई की जा रही है। आयड़ में आज यूडीए ने दल-बल के साथ कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान के पास बने कार्यालय को ध्वस्त किया। यह कार्यालय यूडीए की जमीन पर चार साल पहले बना दिया गया था। इसे लेकर कई बार चेतावनी भी दी जा रही थी। आखिरकार आज यूडीए, भूपालपुरा थाने के भारी जाब्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। यूडीए के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। यूडीए तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा ने बताया कि चार साल से कमरा बना दिया था। समझाइश के बाद अतिक्रमण हटाने पर रजामंदी हुई व समझाइश के आधार पर अतिक्रमण हटाया गया है। जेसीबी, ट्रेक्टर व भारी जाब्ते की मौजूदगी में दस्ते के आने पर लोगों ने खुद ही सामना बाहर निकाल दिय व कमरे के खाली होते ही यूडीए की जेसीबी ने अतिक्रमण का काम तमाम कर दिया। भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी भी इस अवसर पर मौजूद थे। बताया यह भी गया कि जहां पर यह कमरा बना दिया गया था वह आने जाने का रास्ता था व लोगों को आवाजाही में भी खासी परेशानी हो रही थी। सर्व सम्मति से अतिक्रमण के हटने से अब सको सहूलियत हो सकेगी।

Exit mobile version