Site icon 24 News Update

कमाल का यूडीए, 15 बाउंड्रीवाल बनने के बाद अतिक्रमण का चला पता, 14 करोड़ की जमीन जाने वाली थी हाथ से, अतिक्रमण किया ध्वस्त

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) भी गजब का है। जमीन माफिया ने 14 करोड की जमीन पर 15 चारदीवारियां बना दी तब जाकर उसको पता चला कि यह तो अतिक्रमण है जिसे जमीन माफिया हड़पना चाहता है। बुधवार को राजस्व ग्राम धोल की पाटी और गुखर मगरी में बड़ी कारवाई की। यहां पक्के निर्माण और बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर करीब 14 करोड़ की सरकारी जमीन भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवा ली।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि राजस्व ग्राम धोल की पाटी स्थित आराजी संख्या 217 जो रिकार्ड अनुसार नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर के नाम दर्ज है । इस भूमि पर कब्जा कर 15 पक्की बाउंड्रीवाल के साथ ही एक पक्का मकान बनाया जा रहा था। मगर तब तक अफसरों का अमला या तो सोता रहा या फिर कहीं न कहीं सांठगांठ की गई। अब
यूडीए तहसीलदार डॉ.अभिनव शर्मा के नेतृत्व में अवैध बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस जमीन की वर्तमान में बाजार दर करीब 10 करोड़ रूपए है। यूडीए टीम ने राजस्व ग्राम गुखर मगरी के आराजी संख्या 1059 से 1065 पर अवैध रूप से करीब 250 मीटर एरिया में बाउंड्रीवाल बनाकर सरकारी जमीन पर किए कब्जे को भी ध्वस्त कर दिया। यह जमीन नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर के नाम दर्ज है। इस जमीन की वर्तमान में बाजार दर करीब 4 करोड़ है।

Exit mobile version