कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। नगर में स्थित आदर्ष कॉलोनी क्षेत्र जेन स्टी्रट साडी की दुकान पर साफ सफाई का काम कर महिला अपने घर जाने के दौरान एक उचक्के युवक ने अपने घर पर कार्य करने के बात करते हुए झासे में लेकर काम के बहाने सुनसान स्थल पर पहुचते ही उस गरीब महिला के गले में पहने सोने का मंगल सुत्र को झपटा मार कर लेकर वहां मौके से फरार हो गया। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर तत्परता से पुलिस पहुच कर वहां आस-पास में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज को खगांलने पर फुटेज में सदिंग्ध युवक दिखाई दिया जिसकी पुष्टि उस पिडित महिला द्वारा कराने के बाद सौषल मिडिया पर फुटेज में अचक्के युवक का फोटो को साझा किया गया।
प्राप्त सुत्रों के अनुसार नगर में स्थित आदर्ष कॉलोनी क्षेत्र में जेन स्ट्रीट पर एक साडी की दुकान पर रेखा व्यास पति हरिष व्यास , दिगम्बर मंदिर के पिछे आदर्ष कॉलोनी निवासी निम्बाहेडा साफ सफाई का कार्य खत्म कर जेन स्ट्रीट दुकान से अपने घर जाने के दौरान एक उचक्के व्यक्ति ने काम की बात कहकर बाते करते करते झांसे में लेते हुए आदर्ष कॉलोनी स्थित समता भवन के समिप सुनसान स्थल पहुचते ही महिला को अपनी बहिन को फोन लगा कर बात कर पिडित महिला को बोला कि मेरी बहिन आ रही है। इस दौरान महिला के गले में पहने हुए सोने का मंगलसुत्र छीनकर भागने में कामयाब हो गया। पिडित महिला ने अपने परिजनों को सारी घटनाक्रम से अवगत कराने पर पुलिस को सूचना दी जिससे मौके पर पुलिस मय जाब्ता पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी केमरो से फुटेज को ख्ांगाला गया जिस पर केमरो से फुटेज में संदिग्ध युवक के फोटो की पिडित महिला से पुष्टि कराने के बाद सौषल मिडिया पर फोटो को साझा किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात उच्क्के की तलाष प्रारम्भ कर दी गई हे।

