24 News Update गुमला (झारखंड),. गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह एक दिल दहला देने वाली घटना में तब्दील हो गई, जब एक महिला ने अपने पति की तीसरी पत्नी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना महज आटा गूंथने की बात को लेकर शुरू हुए झगड़े से उपजी। पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी, जिसमें मृतका का पति भी शामिल था।
पुलिस के अनुसार, 28 जून की रात करीब 10:30 बजे घर में आटा गूंथने को लेकर अफसाना खातून और रिजवाना प्रवीण के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि अफसाना ने कुल्हाड़ी से रिजवाना के सिर पर वार कर दिया, फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद अफसाना और उसका पति शमशाद अंसारी ने मिलकर इसे एक हादसे का रूप देने की कोशिश की।
शमशाद अंसारी ने तीन शादियां की थीं। पहली पत्नी उसे पहले ही छोड़ चुकी थी। दूसरी पत्नी अफसाना दो बच्चों के साथ उसी घर में रह रही थी, और तीसरी पत्नी रिजवाना प्रवीण से उसकी शादी 6 नवंबर 2023 को हुई थी। तीनों एक ही घर में रहते थे। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के मुताबिक, घटना को दबाने के लिए शमशाद और अफसाना ने पुलिस को बताया कि रिजवाना छत से उतरते समय सीढ़ियों से फिसल कर गिर गई और उसकी मौत हो गई। लेकिन मृतका के भाई रिजवान अंसारी को संदेह हुआ और उसने 29 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों महिलाओं के बीच पहले से ही तनाव था, और अफसाना को डर था कि नई पत्नी रिजवाना उसके बच्चों के अधिकारों को छीन लेगी। आटा गूंथने की छोटी सी बात पर शुरू हुई बहस ने अंततः रिजवाना की जान ले ली।
जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और गला घोंटने के लिए इस्तेमाल किया गया दुपट्टा बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आटा गूंथने की बात पर हुआ झगड़ा, दूसरी पत्नी ने कुल्हाड़ी से की तीसरी की हत्या

Advertisements
