Site icon 24 News Update

सलूंबर से सीपीआईएमएल (लिबरेशन) के शंकरलाल मीणा ने किया नामांकन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। आज सलूंबर उप चुनाव के लिए सीपआईएमएल लिबरेशन के शंकरलाल मीणा ने नामांकन किया। उन्होंने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में जीरा बैलेंस है। उनके पास हाथ में नकदी 8500 रूपए व पत्नी के हाथ में नकदी 2200 रूपए है। इनके पास 2019 मॉडल की होंडा बाइक है। इनके खुद के पास कोई ज्वैलरी नहीं है मगर पत्नी के पास 1 किलो 10 ग्राम चांदी है। साथ ही 2.30 ग्राम सोने के आभूषण है। इनकी शिक्षा आठवीं पास है जो राजकीय सीनियर सेकण्डरी स्कूल झल्लारा से पास की है।

Exit mobile version