Site icon 24 News Update

आंजना ने किया मूंगफली तोल केंद्र का शुभारंभ

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट. निंबाहेड़ा । निंबाहेड़ा में यहां कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार को निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना एवं मुख्य व्यवस्थापक देवेन्द्र प्रसाद मीणा ने किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए लाए जाने वाली मूंगफली तोल केंद्र का शुभारंभ किया गया।
ज्ञातव्य हो कि मुंगफली की सरकारी खरीद के लिए राजफेड के ऑनलाइन पोर्टल पर किसानों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया उन किसानों को मूंगफली तोल की तारीख दी गई, क्षेत्र के किसानों के द्वारा करवाए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का बुधवार को सरकारी खरीद हेतु मूंगफली तोल प्रारंभ किया गया।
यहां कृषि उपज मंडी प्रांगण में क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य तोल केंद्र के शुभारंभ अवसर पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के उपाध्यक्ष रतनलाल गायरी, गांव मरजीवी निवासी किसान विजेश, किशोर, देवीलाल, गणपतलाल, रमेश चन्द्र एवम् क्रय विक्रय सहकारी समिति ने के कर्मचारीगण इत्यादि सहित बड़ी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित थे।

Exit mobile version