Site icon 24 News Update

अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम, लोगों में फूटा गुस्सा, तनाव, तीन थानों का जाब्ता तैनात

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पहाड़ा थाना क्षेत्र के घाटी गांव में दो गुटों के बीच विवाद में एक युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। युवक को पेट में चाकू मारा गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान डूंगरपुर हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। मंगलवार को दो गुटों में आपसी रंजिश के कारण झगड़ा हुआ। 20 वर्षीय दिलखुश पुत्र ईश्वरलाल डामोर को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन बुधवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद गांव में भारी तनाव फैल गया और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए। गांव में तीन थानों पहाड़ा, खेरवाड़ा और पाटिया दृ का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, और आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी उम्मेदी लाल के अनुसार, परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है, और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version