24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की तस्करी रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर, श्री कैलाश बोरीवाल, वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के नेतृत्व में डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी थाना अम्बामाता की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए (1) श्री विरेन्द्र सिंह झाला पिता श्री राजेन्द्र सिंह झाला उम्र 25 साल जाति राजपुत निवासी गली न.04 ओड बस्ती पुलिस थाना अम्बामाता जिला उदयपुर व (2) श्री किशन खटीक पिता लोगर खटीक उम्र 33 साल जाति खटीक निवासी थुर थाना बडगांव जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया जाकर थाना हाजा पर प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान उक्त आरोपीगणों से गहनता से पूछताछ की गई तो सामने आया कि उक्त पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस अपना रूतबा कायम करने के लिए लियों का गुडा बढी निवासी राजेन्द्र सिंह देवडा से खरीदना बताया जिससे कि लोगों में अपना रूतबा कायम हो सके, जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शेष आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता मोती सिंह देवडा राजपूत उम्र 23 साल निवासी लियों का गुडा बडी थाना बडगांव जिला उदयपुर के स्थाई ठिकाने पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त राजेन्द्र सिंह देवडा ने उक्त देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस को बेचना स्वीकार किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक ही दिन तीनों आरोपीगणों को गिरप्तार उनके कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। तीनों अभियुक्त बदमाश प्रवृति के हो अभियुक्त विरेन्द्र सिंह के विरूद्ध 06 अभियुक्त किशन खटीक के विरुद्ध 06 एवं अभियुक्त राजेन्द्र सिंह के विरुद्ध 02 प्रकरण दर्ज हो न्यायालय चालान हुए है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।
अपराधिक रिकार्ड-
(1) आरोपी श्री विरेन्द्र सिंह झाला के विरूद्ध उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट, लडाई, आर्म्स एक्ट के कुल 06 प्रकरण दर्ज है। (2) आरोपी श्री किशन खटीक के विरूद्ध उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, लडाई, आर्म्स एक्ट के कुल 06 प्रकरण दर्ज है। (3) आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता मोती सिह देवडा राजपूत उम्र 23 साल निवासी लियों का गुडा बडी थाना बडगांव जिला उदयपुर के विरूद्ध लडाई झगडा मारपीट व आर्म्स के एक्ट 02 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी
(1) श्री विरेन्द्र सिंह झाला पिता श्री राजेन्द्र सिंह झाला उम्र 25 साल जाति राजपुत निवासी गली न.04 ओड बस्ती पुलिस थाना अम्बामाता जिला उदयपुर
(2) श्री किशन खटीक पिता लोगर खटीक उम्र 33 साल जाति खटीक निवासी धुर थाना बडगांव जिला उदयपुर
(3) राजेन्द्र सिंह पिता मोती सिंह देवडा राजपूत उम्र 23 साल निवासी लियों का गुढा बडी थाना बडगांव जिला उदयपुर
टीम प्रभारी व सदस्य:-
(1) डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी
( 2) श्री मुगलाराम उनि
(3 ) श्री किशन सिंह सउनि
(4 ) श्री नन्दकिशोर पण्डया हैडकानि
(5) महेन्द्र सिंह हैडकानि
(6) श्री शक्ति सिंह कानि
(7) श्री अलोक कानि
(8) श्री राजकमल कानि
(9) श्री मितेश कानि
(10) श्री धनपत उनि डीएसटी इन्चार्ज
(11) श्री धर्मन्द्र सिह हैडकानि डीएसटी
(12) श्री करतार सिंह कानि डीएसटी

