Site icon 24 News Update

*अवैध क्वार्टज पत्थर के भण्डारण करने वालो के खिलाफ डीएसटी एवं पुलिस थाना सराडा टीम ने की संयुक्त कार्यवाही*

Advertisements



सलूंबर। अवैध क्वार्टज पत्थर के भण्डारण करने वालो के खिलाफ डीएसटी एवं पुलिस थाना सराडा टीम ने संयुक्त कार्यवाही की।
सलुम्बर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली को अवैध क्वार्टज का खनन कर भण्डारण करने की गोपनीय सूचना मिलने पर डीएसटी टीम एवं थानाधिकारी थाना सराडा मय टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा थाना सराडा क्षेत्र के दतेडा झाडोल मे अवैध क्वार्टज के भण्डारण पर कार्यवाही की गयी।एसपी ने बताया की भेरा कालबेलिया (50)पिता कालू कालबेलिया निवासी दत्तेड़ा झाड़ोल के कब्जे से 30 टन एवं किशोर (28)पिता मोहन लाल मीणा  निवासी दत्तेदा झाड़ोल के कब्जे से 15 टन क्वार्टज पत्थर बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही के पश्चात् खनन विभाग को सुपुर्द किया गया।अवैध क्वार्टज के खनन मे सउनि जयसमन्द चौकी राजेन्द्र प्रसाद की भूमिका संदीग्ध होने से सउनि को लाईन हाजिर किया गया। इस अवैध खनन करने वाले अन्य संदिग्धो के खिलाफ जांच जारी है।

Exit mobile version