Site icon 24 News Update

डूंगरपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: 50 टन क्वार्ट्ज पत्थर जब्त, डंपर चालक हिरासत में

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर | डूंगरपुर जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरोदा थाना क्षेत्र की केसरपुरा पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए गए 50 टन क्वार्ट्ज पत्थर जब्त किए गए। वहीं, चितरी थाना पुलिस ने गलियाकोट मोड़ पर क्वार्ट्ज पत्थरों से भरा एक डंपर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और पत्थर तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान खनिज विभाग से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने केसरपुरा की पहाड़ी पर दबिश दी। मौके से भारी मात्रा में खनन किया गया क्वार्ट्ज पत्थर मिला, लेकिन खननकर्ता फरार हो गए। आशंका है कि इन पत्थरों की तस्करी गुजरात की ओर की जानी थी।
इसी कड़ी में, चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस ने गलियाकोट मोड़ पर कार्रवाई करते हुए क्वार्ट्ज पत्थरों से लदा एक डंपर जब्त किया। डंपर चालक बदामी पुत्र वाला खाट मीणा, निवासी फाटी खाट, कुशलपुरा (बांसवाड़ा) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पुलिस और खनिज विभाग द्वारा इस अवैध खनन नेटवर्क की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version