Site icon 24 News Update

अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

Advertisements

24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़,। सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु जिले में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का संचालन प्रारम्भ किया जाना है। इस हेतु इच्छुक अल्पसंख्यक वर्ग के बालक विद्यार्थी अल्पसंख्यक कार्यालय में आवेदन कर सकते है।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वे विद्यार्थी जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नही है अथवा सरकारी कर्मचारी होने की दशा में लेवल-11 तक वेतन प्राप्त हो तथा कक्षा 9वीं से उच्च कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु विद्यार्थी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर वांछित दस्तावेज प्रति कार्यालय में जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दुरभाष नंबर 01472-294667 पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि छात्रावास में स्कूल यूनिफॉर्म मय सिलाई, जूते-मौजे, तौलिया, जर्सी आदि की खरीद के लिए 2375 रुपए डीबीटी के माध्यम से छात्रों के बैंक खातों में राशि दी जाएगी। साथ ही, आवास, भोजन, बिस्तर, सिर पर लगाने का तेल, नहाने व धोने का साबुन, अखबार एवं करंट अफेयर मेगजीन आदि सुविधा पूर्णतः निःशुल्क मिलेगी। छात्रावास का संचालन 1 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।

Exit mobile version