Site icon 24 News Update

संगठन सृजन अभियान के तहत प्रतापगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक संगठन की विशेष बैठक सम्पन्न, सर्वसम्मति से रफीक शेख बसाड़ का नाम जिला अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित

Advertisements

24 News Udpate प्रतापगढ़। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले में कांग्रेस अल्पसंख्यक संगठन की विशेष बैठक पीर बाग में आयोजित की गई। इस बैठक की जानकारी यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव अमन गौरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष जनाब एम. डी. चोपदार साहब के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसमें प्रतापगढ़ जिले के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं दावेदारों ने हिस्सा लिया।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी फिरोज खान अब्बासी रहे, जबकि सह प्रभारी कासिम खान और अंजुमन सदर एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष खानशेद खान की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी फिरोज खान अब्बासी और सह प्रभारी कासिम खान ने संगठन सृजन अभियान के उद्देश्यों और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में जो भी कार्यकर्ता कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष पद हेतु आवेदन देना चाहते हैं, वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंजुमन सदर एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष खानशेद खान ने कहा कि “रफीक शेख बसाड़ कांग्रेस के एक मज़बूत, सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने वर्षों से पार्टी की सेवा समर्पण के साथ की है। ऐसे कर्मठ व्यक्ति को ही जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।”

Exit mobile version