Site icon 24 News Update

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में अब 15 जून तक कर सकेंगे प्रवेश आवेदन एलएल.बी., एलएल.एम. और बी.ए.एलएल.बी. पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएँ 22 व 23 जून को

Advertisements

24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विधि महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 में एलएल.बी. (LL.B.), एलएल.एम. (LL.M.) एवं बी.ए.एलएल.बी. (B.A.LL.B.) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह अंतिम तिथि 8 जून 2025 निर्धारित की गई थी। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आनंद पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएल.एम. और बी.ए.एलएल.बी. पाठ्यक्रमों की 120–120 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 22 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, एलएल.बी. पाठ्यक्रम की 300 सीटों हेतु प्रवेश परीक्षा अब परिवर्तित तिथि 23 जून 2025 को संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए “ABC ID” (Academic Bank of Credits पहचान) बनाना अनिवार्य है। साथ ही आरक्षण की सुविधा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी। प्रो. पालीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि जो विद्यार्थी वर्तमान में स्नातक (UG) अथवा स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं और पात्रता रखते हैं, वे भी इन प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदन एवं विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थियों से महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट अथवा प्रवेश कार्यालय से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।

Exit mobile version