24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। भारतीय सिन्धु सभा उदयपुर द्वारा आयोजित सिन्धी बाल संस्कार साप्ताहिक कक्षाएं अब वर्ष भर चलेगी। इस हेतु उदयपुर सिन्धी समाज की समस्त पंचायतों की एक सामुहिक बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर शक्तिनगर मे प्रताप राय चुग की अध्यक्षता मे श्री सनातन धर्म मंदिर शक्तिनगर मे आयोजित की गईं। सिन्धु सभा के संरक्षक नानक राम कस्तुरी एवं जितेंद्र तलरेजा ने बताया कि शहर मे 10 स्थानों पर चलने वाली सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का समापन समारोह सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन के 1312 बलिदान दिवस के अवसर पर सिन्धु महल जवाहर नगर मे 16 जून को मनाया जाएगा। संभाग प्रभारी प्रकाश फूलानी एवं युवा ईकाई के अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के आयोजन मे समाजिक पंचायतों के सहयोग से बच्चों को विकास व दायित्व का बोध करवाती है। बच्चों का मानसिक विकास भी आपसी मिलन व खेल कूद गतिविधियों से हो रहा है। सिन्धु सभा के संरक्षक सुरेश कटारिया एवं महानगर अध्यक्ष गुर मुख कस्तुरी ने बताया कि इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि अब सिन्धी बाल संस्कार की साप्ताहिक कक्षाएं सभी 10 केन्द्रो पर प्रारम्भ की जाएगी ताकि बच्चे वर्ष भर सिन्ध की संस्कृति एवं सभ्यता का ज्ञान प्राप्त करते रहे। इस अवसर पर साप्ताहिक कक्षाओं के बेनर का विमोचन किया गया। इस बैठक मे झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रताप राय चुग,पूज्य जेकबआबाद पंचायत के अध्यक्ष हरीश राजानी, हिरणमगरी पंचायत अध्यक्ष मुरली राजानी, खानपुर पंचायत अध्यक्ष किशन वाधवानी, शिकारपुर पंचायत के सुनील कालरा ,साहिति पंचायत के रामचन्द्र चोटरानी, मुकेश खिलवानी, मनोज कटारिया आदि उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.