24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
उदयपुर। आमली एकादशी का मटकियों का मेला उदयपुर के गंगू कुंड उदयपुर. 24 न्यूज अपडेट। उदयपुर के कलेक्टर रहे ताराचंद मीणा ने आज कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकते हुए अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया। उनकी वीआरएस कल ही स्वीकार हुई थी मगर टिकट बहुत पहले ही घोषित हो चुका था। जबकि भाजपा के पूर्व डीटीओ साहब मन्नालाल रावत पहले ही मैदान में बहुत आगे की रेस लगा चुके हैं। आचार संहिता से पहले ही उनके चुनाव कार्यालय भी खुल चुके हैं और कई पंचायतों व उपखंडों का दौरा हो चुका है। आज फतहपुरा चौराहा पर ताराचंद मीणा का नगर प्रवेश पर भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के बीच जमकर आतिशबाजी की गई। उनके आने से लगभग गुम सी दिखाई दे रही कांग्रेस में नई जान आ गई व होली से पहले ही चुनावी रंगत दिखने लगी। मीडिया से बात करते हुए वे बोले कि यहां की जनता से दिल से जुड़ाव है। युवाओं को रोजगार का अवसर सृजित करना, नए औद्योगिक क्षेत्र, हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच की मांग को पूरा करवाएंगे। झीलें जो प्राणवायु हैं, उनको संरक्षित करेंगे। खेलों को बढ़ावा प्राथमिकता रहेगी। एलिवेटेड रोड, फ्लाई ओवर, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजनाओं ंका क्रियान्वयन करेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर से दिल्ली तक के कांग्रेस नेता मुझे समझते थे और मेरे काम को जानते थे इसलिए मुझे उदयपुर से टिकट दिया। सीएम गहलोत मेरे काम से प्रभावित थे। उन्होंने जी-20 सम्मेलन और मिशन कोटड़ा के साथ ही कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर को भी अपनी उपलब्धि बताया। उनका ध्येय अपने अनुभव के आधार पर लोगों की सेवा करना है। एकलिंग जी से उदयपुर तक हुए भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे।एकलिंग जी दर्शन के बाद वे भुवाणा, फतहपुरा चौराहा सहित अन्य जगहों पर भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने बोहरा गणेशजी के भी दर्शन किए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.