24 News Update बांसवाड़ा। लोहारिया थाना पुलिस ने गोदामों से अनाज और कीमती सामान चुराने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने पिछले कुछ महीनों में कई वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपये का माल उड़ाया था।
थानाधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को सुंदनी निवासी पर्वत सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके महाराणा टेंट हाउस गोदाम से 27 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर टेंट का सामान चुरा ले गए। इसके बाद, 1 फरवरी को भीमपुर निवासी रितेश जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि सिंगपुरा स्थित उनके अनाज गोदाम से 30 जनवरी की रात को 35 क्विंटल सोयाबीन चोरी हो गई। इसी तरह, 26 फरवरी को पालोदा निवासी उदय सिंह राजपूत ने बताया कि 25 फरवरी की रात को लेम्प्स गोदाम से 45 क्विंटल गेहूं चोरी हो गया।
लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज और गढ़ी वृत्ताधिकारी सुदर्शन पालीवाल ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों की पहचान की और मुखबिरों से सूचनाएं जुटाईं। पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्होंने परमेश पुत्र कोदर खराड़ी (कुंडला, आंबापुरा), मुकेश पुत्र लक्ष्मण चरपोटा (काकनसेना, भंगड़ा), मनीष पुत्र शांतिलाल डिंडोर (बारी) और देवू पुत्र स्व. शांतिलाल खराड़ी (बकरी सियातलाई, कोतवाली) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में, आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुंदनी में महाराणा टेंट हाउस से 9 लाख रुपये का टेंट का सामान, सिंगपुरा में सोयाबीन गोदाम से 35 क्विंटल सोयाबीन, पालोदा में लेम्प्स गोदाम से 45 क्विंटल गेहूं, चंदजी का गड़ा में लेम्प्स गोदाम से 32 क्विंटल गेहूं और बड़ोदिया में गोदाम से 28 क्विंटल सोयाबीन चुराई थी।
मछली पकड़ने के बहाने घूमता और रैकी करता था
थानाधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि यह गिरोह रात में मछली पकड़ने के बहाने अलग-अलग इलाकों में घूमता था और सूने गोदामों और दुकानों की रेकी करता था। मौका मिलते ही, वे लोडिंग वाहनों की मदद से गोदामों के शटर तोड़कर अनाज और सामान चुरा लेते थे।
इस गिरोह को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कुमार और कांस्टेबल शिवराज की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में थानाधिकारी शिशुपाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक हरिशचंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नाथुलाल, हेड कांस्टेबल मानशंकर, कांस्टेबल बहादुर सिंह, अनिल, वाडिलाल, योगेंद्र, बदामीलाल और कैलाशचंद्र शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.