24 न्यूज अपडेट.. उदयपुर । देशभर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट आज देश के 557 शहरों में हो रहा है। राजस्थान के 24 शहरों में परीक्षा की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। प्रवेश सुबह 11 बजे से शुरू हो गए हैं जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगे। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक होंगे। उदयपुर में 20 परीक्षा केंद्रों पर 9 हजार से अधिक स्टूडेंट परीक्षा देने पहुंचे है।ं राजस्थान में 1 लाख 97 हजार स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है, जबकि देशभर में कुल 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस बार एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा हिंदी, इंग्लिश सहित 14 भाषाओं में होगी। प्रवेश परीक्षा में कुल 720 अंकों के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी चारों विषयों में दो सेक्शन में एमसीक्यू सवाल आएंगे। नीट परीक्षा में शामिल होने वालों की गहन जांच की जा रही है उसके बाद उन्हें एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया जा रहा हैं स्टूडेंट्स की ओरिजिनल आईडी आधार कार्ड आदि चेक की जा रही है। इस परीक्षा में पेन भी अंदर लेकर जाने की अनुमति नहीं है। पेन परीक्षा में ही मिलेगा। सिर्फ पारदर्शी पानी की बोतल ही अलाउड है। छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो और हाफ शर्ट या टी-शर्ट ही पहन सकते हैं। फुल आस्तीन की शर्ट को पहन कर एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जा रही है। जबकि गर्ल्स में सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर, टी-शर्ट और कुर्ती पहन सकती हैं। इनमें से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। नॉर्मल स्लीपर या सामान्य जूते ही अनुमत हैं। इस परीक्षा के लिए राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनू, करौली, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और श्रीगंगानगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
राज्य के 24 शहरों में शुरू हुई डॉक्टरी की नीट परीक्षा, 1.97 लाख स्टूडेंट्स ने किया है आवेदन

Advertisements
