24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग से अपनी दूसरी पीएचडी कर रहे डॉ. भूपेंद्र आर्य ने इतिहास विषय में यूजीसी नेट परीक्षा पास करके एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है इस नेट के साथ ही डॉ आर्य ने केवल 35 वर्ष की आयु में कुल 6 विषयों में यूजीसी नेट और 2 विषयों में यूजीसी-जेआरएफ की पात्रता हासिल कर ली है, डॉ. भूपेंद्र ने राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, शिक्षा शास्त्र, ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज, इंटरनेशनल एरिया स्टडीज़ और इतिहास सहित कुल 6 विषयों में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर चुके है, इसके साथ डॉ. आर्य 2 विषयों में ग्रेजुएट, 5 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट, 2 विषयों में पी.जी. डिप्लोमा, 4 विषयों में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र पाठ्यकम सहित कुल 13 उपाधियां हासिल कर चुके है।
डॉ. भूपेंद्र आर्य एक अच्छे विद्यार्थी/शोधार्थी होने के साथ ही एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे है और कुल तीन खेल प्रतिस्पर्धाओं में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं साथ ही साथ भूपेंद्र आर्य अंतर महाविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से सम्मानित हो चुके है तथा सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, क्रोस – कन्ट्री, एथेलेटिक्स और हॉकी की अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में विभिन्न पदक जीत चुके हैं । डॉ भूपेंद्र वर्तमान में यूजीसी एमएलएसयू स्टूडेंट ग्रीवेंस रेअड्रेसेअल कमिटी के विशेष आमंत्रिक सदस्य भी हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.