24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. उम्मेद सागर बांध जल वितरण कमेटी के निर्णय बाबत्आज दिनांक 25.10.204 को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शाहपुरा की अध्यक्षता मे प्रातः 11.00बजे उम्मेद सागर बांध जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमे जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष एवं सदस्यो,एवं समस्त काश्तकारो ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बांध मे उपलब्ध पानी को रबी सिंचाई (रेलणी) हेतु बांध की एल.एम.सी.नहर को
काश्तकारो की आवश्यकतानुसार कम ज्यादा करके खोली व बन्द कर दी जायेगी।बांध की आर. एम.सी. नहर दिनांक 07.11.2024 को खोली जायेगी जिसे दिनांक 22.11.2024 को बन्द कर दिया जायेगा।पहले हेड के काश्तकारो को सिंचाई हेतु पानी दिया जायेगा इसके बाद अन्त मे टेल के काश्तकारो को पानी दिया जायेगा
प्रथम पाण:- सिंचाई हेतु बांध की आर. एम. सी. नहर दिनांक 12.12.2024 को खोली जायेगी जिसे दिनांक 27.12.2024 को बन्द कर दिया जायेगा। यदि इस अवधि मे टेल पर पानी की आवश्यकता होने पर नहर की समयावधि कुछ दिन ओर बढा दी जायेगी।
द्वितीय पाणः- आर.एम.सी. नहर दिनांक 17.01.2025 को खोली जायेगी जिसे सिंचाई पूर्ण होने पर बन्द कर दिया जायेगा। नहर संचालन की समस्त जिम्मेदारी जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष/सदस्यो की होगी। नहर को क्षतिग्रस्त करने वाले काश्तकारो के विरूद्व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा एवं प्रशासन द्वारा सघन गश्त की जायेगी और नहर पर ईजंन/पम्प /मोटर इत्यादि लगाकर पानी ले जाने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जाकर उनके ईजंन /पम्प/मोटर को जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शाहपुरा की अध्यक्षता मे उम्मेद सागर बांध जल वितरण कमेटी की बैठक सम्पन्न

Advertisements
