Site icon 24 News Update

जिला कलेक्टर शेखावत की अध्यक्षता मे अरवड़ बांध व नाहर सागर बांध जल वितरण कमेठी की बैठक आयोजित सम्पन्न

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. आज दिनांक 24.10.204 को जिला कलेक्टर शाहपुरा की अध्यक्षता मे प्रातः 11.00 बजे अरवड़ बांध जल वितरण कमेठी की बैठक आयोजित की गई जिसमे जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष एवं सदस्यो, सरपंच एवं समस्त काश्तकारो ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बांध मे उपलब्ध पानी को रबि सिंचाई हेतु बांध की एल. एम. सी. नहर दिनांक 02.11.2024 को प्रातः 8.15 बजे खोली जायेगी जो लगातार शून्य गेज तक चलती रहेगी। एल. एम.सी. के ऊपर के आउटलेट तीन दिन तक बन्द रहेगें क्योकि पहले पानी टेल के काश्तकारो सिंचाई हेतु दिया जायेगा उसके बाद ऊपर के आउटलेट खोल दिये जायेगें ।
बांध की आर.एम.सी. नहर दिनांक 09.11.2024 को प्रातः 8.15 बजे खोली जायेगी जिसमे डी. बी. 01 भी दिनांक 09.11.2024 को ही खोल दी जायेगी। इसके पश्चात डी. बी. 02 आर.एम.सी. के साथ ही 05 दिन तक चालू रहेगी जिसे दिनांक 15.11.2024 को दोपहर बाद बन्द कर दी जायेगी इसके साथ ही डी. बी. 03 दिनांक 15.11.2024 खोल दी जायेगी जो 05 दिन तक चालू रहेगी। इसके पश्चात् 05 दिन तक पानी मेन केनाल मे हुकमपुरा, रलायता, व फुलिया कला को दिया जायेगा इसके बाद शेष रहे पानी को बारी-बारी से दिया जायेगा ।नहर संचालन की विडीयोग्राफी की जायेगी। नहर को क्षतिग्रस्त करने वाले काश्तकार के विरूद्ध सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा एवं प्रशासन द्वारा सघन गश्त की जायेगी और नहर पर ईजन / पम्प / मोटर इत्यादि लगाकर पानी ले जाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर उनके इंजन / पम्प / मोटर को जब्त कर लिया जायेगा ।नहर संचालन की समस्त जिम्मेदारी जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष एवं सदस्यो की होगी।सहायक अभियन्ता
जल संसाधन उपखण्ड शाहपुरा
नाहर सागर बांध जल वितरण कमेठी के निर्णय बाबत् दिनांक 24.10.204 को जिला कलेक्टर शाहपुरा की अध्यक्षता में दोपहर 02. 00 बजे नाहर सागर बांध जल वितरण कमेठी की बैठक आयोजित की गई जिसमे जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष एवं सदस्यो, सरपंच एवं समस्त काश्तकारो ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बांध मे उपलब्ध पानी को रबि सिंचाई (रेलणी) हेतु बांध की आर.एम.सी. व एल.एम.सी. नहर दिनांक 04.11.2024 को प्रातः 9.15 बजे खोली जायेगी जिसे दिनांक 30.11.2024 को बन्द कर दी जायेगी। एल.एम.सी. के ऊपर के आउटलेट सात दिन तक खुले रहेगें इसके पश्चात पानी टेल के काश्तकारो सिंचाई हेतु दिया जायेगा उसके बाद ऊपर के आउटलेट बन्द कर दिये जायेगें । प्रथम पाण:- सिंचाई (रेलणी) हेतु बांध की आर.एम.सी. व एल. एम. सी. नहर दिनांक
11.12.2024 को प्रातः 9.15 बजे खोली जायेगी जिसे दिनांक 10.01.2025 को बन्द कर दी जायेगी ।
द्वितीय पाण:- एल.एम.सी. नहर दिनांक 15.01.2025 को प्रातः 9.15 बजे खोली जायेगी जो लगातार शून्य गेज तक चलती रहेगी एवं आर.एम.सी. नहर दिनांक 18.01.2025 को खोली जायेगी लगातार शून्य गेज तक चलती रहेगी।नहर संचालन की विडीयोग्राफी की जायेगी। नहर को क्षतिग्रस्त करने वाले काश्तकार के विरूद्ध सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा एवं प्रशासन द्वारा सघन गश्त की जायेगी और नहर पर इंजन /पम्प /मोटर इत्यादि लगाकर पानी ले जाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर उनके इंजन / पम्प /मोटर को जब्त कर लिया जायेगा ।

Exit mobile version