24 न्यूज अपडेट उदयपुर। भ्रष्टाचार इस हद तक फैल चुका है कि जनता के पैसों से जनता की सुविधा के लिए बनने वाले सरकारी भवन भी अब सुरक्षित नहीं रहे। प्लास्टर गिरने के सैंकड़ों मामले आ चुके हैं आज एक और जगह प्लास्टर गिर गया। इस मामले में ठोस कार्रवाई होगी, यह उम्मीद करना ही बेमानी है। उदयपुर के गोगुंदा स्थित बगडूंदा ग्राम पंचायत में अटल सेवा केंद्र की छत का प्लास्टर अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में दो महिलाओं और एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि लक्ष्मी मेघवाल और मंजू मेघवाल के सिर में चोटें आईं, जबकि नाबालिग डिंपल मेघवाल का पैर फ्रैक्चर हो गया।घायलों को तुरंत गोगुंदा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बैठक के दौरान हादसाः सामाजिक संस्था सेवा मंदिर द्वारा आयोजित बैठक में 20-25 महिलाएं उपस्थित थीं। बैठक बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी थी।
घबराहट और अफरा-तफरीः छत का प्लास्टर गिरने से महिलाओं में दहशत फैल गई। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। घायलों की स्थितिः महिलाओं के सिर में गहरी चोटें लगीं और 5-7 टांके लगाए गए। भवन की गुणवत्ताः अटल सेवा केंद्र की छत का प्लास्टर गिरना निर्माण गुणवत्ता और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जिम्मेदारीः हादसे के लिए संबंधित अधिकारियों की लापरवाही को लेकर चर्चा हो रही है। पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घायलों को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जांच की आवश्यकताः इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच और भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई जा रही है। यह घटना सरकारी भवनों के रखरखाव की खामियों को उजागर करती है। घायलों का इलाज जारी है, और प्रशासन पर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
अटल सेवा केंद्र की छत का प्लास्टर गिरा, किशोर का पैर फ्रैक्चर, तीन घायल

Advertisements
