Site icon 24 News Update

अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट और एचओडी के बीच विवाद, पुलिस पहुंची मौके पर

Advertisements

24 NEWS UPDATE अजमेर। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में बुधवार सुबह रेजिडेंट डॉक्टर और विभागाध्यक्ष (एचओडी) के बीच तीखा विवाद हो गया। रेजिडेंट डॉक्टर ने एचओडी पर बदसलूकी करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाद के दौरान कॉलेज परिसर में कुछ समय के लिए हंगामे जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। रेजिडेंट डॉक्टर की ओर से एचओडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उनका कहना है कि यह व्यवहार काफी समय से जारी है और उन्होंने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं, एनाटॉमी विभाग के एचओडी ने रेजिडेंट द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि रेजिडेंट ने बिना कारण हंगामा किया और उनके आरोप निराधार हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Exit mobile version