24 न्यूजअपडेट. ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय सेना की वर्दी में विकास यादव की फोटो को आज अमेरिका की एफबीआई ने जारी किया है। वहां की सरकार का दावा है कि न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का यह स्पाई युवक शामिल है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने युवक विकास यादव को मोस्ट वॉन्टेड बताते हुए उसका पोस्टर जारी किया है। विकास की 3 फोटो जारी की गई है और उसमें से भीएक फोटो में उसको भारतीय सेना की वर्दी में बताया गया है। विकास यादव 39 साल का है और वह हरियाणा में रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का रहने वाला है। अमेरिकी सरकार ने दावा किया है कि विकास, भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में काम करता है। रॉ ने मिलकर पन्नू की हत्या की साजिश रची है। विकास को हत्या के लिए किलर भाडे पर हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है। भारत ने जवाब में कहा है कि हमने जांच कमेटी बनाई है। भारत ने किसी भी तरह से साजिश में शामिल होने से इनकार किया है। इसके बाद अमेरिका ने भारत के सहयोग पर संतोष जताया है। आपको बता दें कि एफबीआई की ओर से जारी पोस्टर में कहा गया है कि विकास यादव अमेरिका में भारतीय मूल के एक अमेरिकी वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रचने के आरोप में वॉन्टेड है। विकास एक भारतीय है और उसने साजिश को अंजाम देने के लिए अपने साथी और एक अन्य भारतीय नागरिक के साथ बातचीत में ’अमानत’ उपनाम का इस्तेमाल किया। विकास ने भारतीय नागरिक को पन्नू के रिहायशी पते, फोन नंबर और अन्य पहचान संबंधी जानकारी दी और हत्या के लिए एडवांस के रूप में न्यूयॉर्क में 15,000 डॉलर कैश पहुंचाने के लिए सहयोगी का इंतजाम किया था। 10 अक्टूबर 2024 को साउथ न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने विकास के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। विकास पर हत्या के लिए हायरिंग, उसकी नाकाम कोशिश करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि उस पर पन्नू की हत्या के लिए निखिल गुप्ता को हायर करने का आरोप है जिसको पिछले साल चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया था व वहां से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा कि आरोपी ने कथित रूप से एक व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश रची और अमेरिकी नागरिक की हत्या की कोशिश की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.