Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन की दसवीं की परीक्षा के अक्टूबर-नवंबर सेशन की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 25 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगी। प्रायोगिक परीक्षाएं भी इसी अवधि मैं आयोजित की जाएंगी। स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है। स्ट्रीम के ऐसे विद्यार्थी जो पहले लॉग-इन करके किसी भी कारण से आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए, उनके लिए पोर्टल को दुबारा ओपन किया गया है। छात्र 15 नवंबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के बाद उसे लॉक करके फीस जमा करवा सकते हैं।

