कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। विश्व शांति दिवस मनाया गया – बीके आशा दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निंबाहेड़ा सेवा केंद्र पर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 56 वाँ पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया ।
विश्व शांति दिवस मनाया गया – बीके आशा दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निंबाहेड़ा सेवा केंद्र पर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 56 वाँ पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया । आशा दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी विद्यालय के साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मृति दिवस पूरे विश्व के अंदर विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने पिताश्री ब्रह्मा बाबा के जीवन परिचय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह इस कलयुग की सृष्टि के अंदर एक महान आत्मा, एक पुण्य आत्मा के रूप में इस धरती पर जन्म लेकर परमपिता परमात्मा शिव बाबा का साकार माध्यम बने तथा 1936- 37 से ही परमपिता परमात्मा शिव ने उनके साकार रथ का आधार लेकर इस सृष्टि पर पुनः एक स्वर्णिम दुनिया निर्माण करने का यह दिव्य कार्य आरंभ किया और पिता श्री ब्रह्मा बाबा वह महान हस्ती रहे जिन्होंने सदैव अपना तन मन धन समय श्वास संकल्प संबंध सब कुछ परमपिता परमात्मा शिव बाबा की श्रीमद् अनुसार इस यज्ञ में स्वाहा कर दिया। कभी भी उन्होंने इस ईश्वरीय सेवा में अपनी मनमत नहीं दिखाई तथा सदैव ही अपने आप को एक सेवादारी के रूप में समझा आशा दीदी ने बताया कि ब्रह्मा बाबा वह दिव्य अलौकिक शक्ति थे जिन्होंने साधारण माता बहनों, कन्याओं को शिव शक्ति के रूप में विश्व के आगे प्रत्यक्ष किया जीन माता बहनों को समाज के अंदर कोई सम्मान नहीं दिया जाता था उन माता बहनों के द्वारा परमात्मा शिव बाबा का यह दिव्य कार्य पिता श्री ब्रह्मा ने बहुत ही अच्छी रूप से संचालित किया जिसका स्वरूप आज हम देख रहे हैं कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केवल एक मात्र संस्था नहीं यह ईश्वरीय परिवार है जो केवल भारत में ही नहीं अभी तो पूरे विश्व के अंदर अपने ईश्वरीय ज्ञान का दान दे रही है आशा दीदी ने बताया कि पिता श्री ब्रह्मा सदैव ही ईश्वरीय सेवा के लिए स्वयं को निमित्त और निर्माण बनाकर के ही चलते रहे पिताश्री ब्रह्मा बाबा इस सृष्टि के अंदर एक आध्यात्मिक क्रांति लाने के लिए भी एक अग्रदूत बने । कार्यक्रम में सभी भाई बहनों ने व सभा में उपस्थित कमल कृपलानी भूपेंद्र जी बोडाना यू एस शर्मा, लीला सोनी,एकता मराठा, अंबालाल पाराशर एडवोकेट बहन प्रियंका वर्षा बहन आदि मेहमानों ने पिता श्री ब्रह्मा बाबा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम के अंत में निंबाहेड़ा सेवा केंद्र प्रभारी बीके शिवली दीदी ने सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों का आभार व्यक्त करते हुए पिता श्री ब्रह्मा के पुण्य स्मृति दिवस पर यही कहा कि यदि हम स्वयं को पिताश्री ब्रह्मा बाबा के समान बना पाए तो यही हमारी पिताश्री ब्रह्मा बाबा के लिए सच्ची-सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.